शादीशुदा लोग और राशिफल

सोनू: तुम्‍हें मालूम है कि शादीशुदा लोग अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते हैं।

मोनू: ऐसा क्यों?

सोनू: ऐसे लोग बीवी का चेहरा देखकर ही जान जाते हैं कि दिन कैसा गुजरने वाला है।

सोमेश, लखनऊ

पति-पत्‍नी की बातचीत

पति: सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे।

पत्नी (खुशी से): सच में…?

पति: हां, सोचता हूं कि अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं।

रौनक, मुंबई

एकदम ताजा रिसर्च में खोज

ताजा रिसर्च से पता चला है कि एक औरत नई साड़ी के बाद उतने ही नशे में रहती है…
.
.
.
जितना कि मर्द एक बोतल
शराब पीने के बाद रहता है।

पप्पू, उत्तर प्रदेश

पति और बच्चों की आई शामत

इतिहास गवाह है कि जब महिला घर का काम करते-करते थक जाती है….
.
.
.
तो पति या बच्चों में से किसी
एक की शामत जरूर आती है।

सरोज, लखनऊ

नया साल आया या नई साली

कुछ लोग तो नया साल आने पर ऐसे खुश हो रहे हैं…
.
.
.
जैसे नया साल नहीं,
नई साली आने वाली है।

नवनीत, नोएडा

सर्दियों में बेवफा हुई घड़ी

यह घड़ी भी सर्दियों में बड़ी बेवफा हो जाती है…
.
.
.
5 मिनट सोने की सोचो तो
30 मिनट आगे बढ़ जाती है।

अभिषेक, बरेली

नाखून काटना और सेलो टेप

असली दिमाग तो उस दिन खराब होता है…
.
.
.
जब आपने नाखून काटे हों और
उसी दिन सेलो टेप का किनारा ढूंढना पड़ जाए।

अमित, मुंबई

इसमें है जीवन का असली मजा

वह मजा नहीं
दुनिया के किसी कोने में…
.
.
.

जो मजा है सुबह उठकर फिर सोने में!

आशुतोष, नोएडा

मनाली जाने के पैसे तो बचेंगे

प्रभु, जब इतनी ठंड कर ही रखी है तो थोड़ी बर्फबारी भी करवा दो…
.
.
.
कसम से मनाली जाने के
पैसे तो बच ही जाएंगे।
पप्पू, दिल्ली

कंप्यूटर और उसका मदर बोर्ड

बेटे ने अपनी मां से पूछा कि कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं?
.
.
.
मां ने बड़ा सुंदर सा जवाब दिया:
…क्योंकि वे अपनी मदरबोर्ड की सुनते हैं।

गणेश, कानपुर