Yaad Shayari

Pagal Na Hoga

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा ।

Hamari Yaad Shayari

दिल के हर कोने से एक आवाज़ आती है ,
हमें वक्त उनकी याद आती है,

दिल पूछता है बार – बार हमसे के जितना हम याद करते है ,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।

Yaadein Tanhaiyon Mein Shayari

सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाइयों में।

Aawara Yaadein Shayari

Aye Aawara Yaadon Fir Se Fursat Ke Lamhaat Kahan,
Hume Ne To Sehra Mein Basar Ki Tum Ne Guzaari Raat Kahan!

~ Rahi Masoom Razaa


ऐ आवारा यादो फिर ये फ़ुर्सत के लम्हात कहाँ
हम ने तो सहरा में बसर की तुम ने गुज़ारी रात कहाँ
~ राही मासूम रज़ा

Dard Shayari on Bewafai

अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं बहुत,
बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी।

– नसीर तुराबी

तग़ाफ़ुल = अनदेखा करना, Negligence

Ishq Shayari on Yaad in Hindi

अब न जाने कहां खोने लगे है हम,
इश्क के समन्दर में गोता क्या लगाया,
अब उसकी याद में रोने भी लगे है हम।।

Tumhari Yaad Ki Shayari

मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है।

भले ही पेट के खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।

Love Shayari on Yaad

दो जवाँ दिलों का ग़म, दूरियाँ समझती हैं,
कौन याद करता है , हिचकियाँ समझती हैं।

Bewafa Dost Yaad Shayari

ज़िन्दगी के उदास लम्हों में,
बेवफ़ा दोस्त याद आते हैं।

– Unknown

Kisi Ki Yaad Sad Shayari

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है

हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं …