Romantic Shayari

Baat Romantic Shayari

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,

निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,

मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

Anmol Rishte Romantic Shayari

ज़िंदगी में आपकी एहमियत,
हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह,
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको बता नहीं सकते।

Tumhari Yaad Romantic Shayari

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….

Khas Romantic Shayari

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,

सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

Madhosh Karne Wali Shayari

Apni Nazron Ke Teer Mujh Per Yoon Na Chalaaya Karo
Aise Na Muskura Kar Mujh Ko Apna Deewana Banaaya Karo

Hosh Kho Deta Hun, Main Tumhare Khyaalon Mein
Aise Na Madhosh Ho Kar Mujhe Seene Se Lagaaya Karo …

New – Too Hot Romantic Shayari

जी चाहे की दुनिया की हर एक ‪‎फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठा कर!

दूर कहीं जहां कोई न हो हमारे अलावा,
टूट कर प्यार करूँ मैं तुम्हें सीने से लगा कर।

Sharab Jaisi Beautiful Shayari

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो ख्वाब जैसी हो,

होठों से लगाकर पी जायूँ तुम्हें,
सर से लेकर पाँव तक शराब जैसी हो।

Full of Romance Shayari in Hindi

Aaj Mujhe Ye Bataane Ki Ijaazat De Do
Aaj Mujhe Ye Sham Sajaane Ki Ijaazat De Do

Apne Ishq Mein Mujhe Qaid Kar Lo
Aaj Jaan Tum Per Lutaane Ki Ijaazat De Do …

Mehsoos Romantic Shayari

Khushbu Ban Kar Aapki Saanso Mein Samaa Jayenge
Sukoon Ban Kar Aapke Dil Mein Utr Jayenge

Mehsoos Karne Ki Koshish Toh Keejiye
Door Rehte Huye Bhi Aapke Pass Nazar Aayenge …

Hindi Romantic Shayari

हर ख़ुशी मुझ से छूट गयी।
जो तुम मुझ से रूठ गयी।

अब जीता हु बस तेरे इंतज़ार में।
बस दे दो थोड़ा प्यार मुझे।

ये वादा है दूंगा हर कदम साथ तेरा।
बस थाम ले तू हाथ मेरा।

सच कर दूंगा हर ख्वाब तेरा।
चाहे हो जाऊ मैं खुद भी फ़ना।

मैं जीना तुम से सीखा हूं।
मर जाऊंगा तेरे बिना।

तू आजा फिर से पास मेरे।
फिर रख दे दिल पर हाथ मेरे।

मैं फिर से जीना चाहता हुँ।
तुझ को फिर पाना चाहता हुँ।

फिर हसना रोना चाहता हुँ।
तू चल दे बस साथ मेरे।

– ज़ुबैर इक़बाल, मुरादाबाद