Happy Independence Day
अगर हम आज़ाद न होते,
तो हमारे दिल यूं आबाद न होते,
ग़ुलामी की ज़ंजीरें पैरों में होती,
और देख-देख कर रोते।
Happy Independence Day
अगर हिन्दोस्ताँ को अंग्रेजों ने न लूटा होता,
पूरा जहाँ हमारे क़दमों में होता,
हवा फिर भी बदली लगती से, क्या होगा?
सुना है अमरीका डर रहा है, भारत फिर से सोने की चिड़िया होगा…
Happy Independence Day
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू दे कर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा, दिल में बसाये रखना….
बहे ज़मीं पे जो मेरा लहू तो ग़म मत करना,
इसी ज़मीं से महकते गुलाब पैदा करना,
तुम इंक़लाब की आमिद का इंतज़ार मत करना,
जो हो सके तो खुद ही इंक़लाब पैदा करना।
Happy Independence Day
ना यहाँ जिन्दगी बड़ी हैं,
ना यहाँ रिश्ते बड़े हैं,
वो बड़े हैं यहाँ मेरे दोस्त,
जो जिन्दगी और रिश्तों को,
भुलाकर सरहद पर खड़े हैं।
Happy Independence Day
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
आओ “स्वतंत्रता दिवस” पर देश को सलाम करें…
Happy Independence Day
देश मेरा क्या बाज़ार हो गया है?
पकड़ता हूँ जो तिरंगा हाथ में, लोग पुछते है “कितने का है?”
Happy Independence Day
I live in this great country and I’m proud to be Indian.
तैरना है तो समंदर में तैरो,
छोटे-मोटे नदी-नालों में क्या रखा है?
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा?
जहान के सबसे बड़े लोकतंत्र और शांति प्रिय देश का नागरिक होने पर मुझे असीम गर्व है,
आज़ादी दिवस की शुभकामनायें!
Happy Independence Day Wallpapers
- Independence Day Shayari
- Share: