2 Line Shayari

Dil-E-Sukoon Aur Chain

Jo Dil-E-Sukoon Aur Chain De, Voh Pall Kahaan Mile,
Bataa Meri Uljhano Ka Hall Kahaan Mile?

तेरे बिना जीना

तेरे बिना जीना सीख तो लिया है अब,
पर तुझको भुला पायूँगा, लेकिन कब?

Bure Log Shayari

Mere Baare Mein Apni Soch Ko Thoda Badalkar Dekh,
Mujhse Bhi Burey Hain Log, Tu Ghar Se Nikalkar to Dekh …

Manzil 2 Line Shayari

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।

– Ahmad Faraz

Chain 2 Lines Shayari

अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे।

Sad Dosti Status in Hindi

मोहब्बत मुझे छोड़ गयी, नफरत ने संभाल लिया,
दोस्ती तेरी जरुरत नहीं मुझे दुश्मनों ने पाल लिया।

Dushman 2 Line Shayari on Life

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा।

Zindagi Ka Tajurba 2 Line

अब समझ लेते हैं मीठे लफ़्ज़ की कड़वाहटें,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा बहुत।

2 Line Sad Love Shayari

चाहता हूँ कि भूल जाऊँ तुम्हें,
और ख़ुद भी न याद आऊँ तुम्हें!

12 Best 2 Lines Shayari

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया।
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया। – शकील बदायुनी

ना कर मुझसे बेईम्तिहा मोहब्बत तू।।
गर दो घुट शराब के बाद बेवफ़ाई करनी है।। – सविता निकम

Voh Nafrat Ki Vajah Dhundhta Raha,
Main Bewajah Mohabbat Karta Raha…

आदत उनकी कुछ इस तरह हो गई,
उनकी बेरुखी से भी मोहब्बत हो गई…

वही मुझको अकेला कर गया ,
जो दुआ में मुझे मांगता था कभी…. Ashish Arya

उनको उलझा के कुछ देर सवालो मे,
हमने जी भर के देख लिया उनको…

बड़ी मुश्किल से सीखा है, खुश रहना उसके बगैर,
अब सुना है, ये बात भी उसे परेशान करती…

उनको अपना बनाने की कोशिश,
कर गई अपनो से दुर मुझे….

कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगी जरूर,
कि हासिल होने की उम्मीद ना थी फिर भी ‪‎मोहब्बत‬ करता था…

हर वक्त जुबाँ पर यूँ गाली न रखा करो,
ज़हमते बहुत उठा ली,अब ये खून की प्याली न रखा करो। – Aryan Gupta

Khud Ke Kandhon Par Jeena Seekh Eh Sathi,
Insaan Ka Koi Bharosha Nahi Kab Palat Jaye…

बहुत तकलीफ देती है ना मेरी बातें तुम्हें ?
? देख लेना एक दिन मेरी खामोशी तुम्हें रुला देगी।

किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत है,
मैने कह दिया कि, बारिश के बाद अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है!

Two Line Hindi Shayari, Two Line Status, 2 Line Shayari in Hindi

2 line Shayari is the collection of short Shayari includes all kind of two lines Shayari on love, sadness, life, romance, attitude and much more.

Read two line Shayari in hindi font and two line Shayari status for Whatsapp and Facebook. This page is loaded with two line Shayari in Hindi on life, zindagi, 2 Line Romantic Shayari and 2 Line Love collection in Hindi.