Sad Shayari

Dilashe Ki Jarurat Nahi

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल

Soacha Tha

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

Bus Ek Baar

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

Tokhrein Kha Kar

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं, गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।

Naseeb Mei Ho

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।

Vo Adda Sad Shayari

प्यार मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नहीं,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।

Taare Chale Gye

रात गई तो तारे चले गए,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ,

Bewafai Majboori Shayari

Mera Dil Tod Kar Mujhse Voh, Jaane Kahan Kho Gaya,
Kitni Aasani Se, Bewafai Ka Naam Majboori Ho Gaya …

Tere Jaane Ke Baad Shayari

Na Jaane Kyon Aaj Apna Hi Ghar Mujhe Anjaan Sa Lagta Hai,
Tere Jaane Ke Baad Ye Ghar-Ghar Nahin Khali Makaan Sa Lagta Hai…

Maayush Shayari

Maayush To Hoon Terey Waade Say,
Kuch Aas Nhi Kuch Aas Bhi Hai,
Apne Khyaalo K Sadkey Main,
Tu Pass Nhi Or Pass Bhi Hai.