Khas Romantic Shayari

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,

सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।