अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं

अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाहों में हो…
.
.
.
इस कविता में कवि कह रहा है कि
माशूका वजन में बहुत भारी है।

स्वप्नल, नोएडा

सवाल पर पप्पू का शातिर जवाब

टीचर: बताओ वह कौनसी चीज है जो खींचने के बाद छोटी हो जाती है?
.
.
.

पप्पू: जी, सिगरेट!

राकेश, दिल्ली

हर सवाल का जवाब मिलना

हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता…
.
.
.
काश! यह बात
हम एग्जाम में लिख सकते!

पप्पू, दिल्ली

Dil Ke Kareeb

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

Na Jane Kyo

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

Vo Naraj Hai Hamse

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।

Humne Bhi Aankho Ko

दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता!

Rone Ki Sajja

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

Umeedo Ki Duniya

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

Dard Ki kitaab

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।