शायरी क्या है?

शायरी एक काव्यात्मक अभिव्यक्ति का रूप है जो दक्षिण एशियाई साहित्य और संस्कृति में गहराई से रची-बसी है। इसकी उत्पत्ति फ़ारसी में हुई और बाद में यह उर्दू, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में फली-फूली। शायरी मानवीय भावनाओं के व्यापक दायरे को दर्शाती है — प्रेम और तड़प से लेकर दिल टूटने, आशा और कभी-कभी हास्य तक। और पढ़ें...

Time Motivational Shayari

Change हो जाओ Time के साथ-साथ,
और मजबूरियों का रंडी-रोना छोड़ दो,

हर एक को अपने हिसाब से ढाल नहीं सकते,
बस अपना खुद का Time और वजूद बदलना सीखो।

तेरे बिना जीना

तेरे बिना जीना सीख तो लिया है अब,
पर तुझको भुला पायूँगा, लेकिन कब?

Mahfil Ko Rula

कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।

Na Vo Sapna Dekho

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

Kaanto Si chubhti Hai

कांटो सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

Vo Kareeb Hi Naa Aaye

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

Bina Dil Walo Se

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे।

Dil Ke Kareeb

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।