Hindi Poem on Daughters

जीवन का अधार होती हैं बेटियाँ
सपनो को साकार करती हैं बेटियाँ

और हमारी खुशी के लिए
अपने सपनों से व्यापार करती हैं बेटियाँ

फिर क्यो नजर आती है वो चूल्हे पर रोटी सेकती
अरे समझो यार ईश्वर का वरदान होती हैं बेटियाँ।

– Anup Kumar
Ab. Rech student whose hobby is to write.