Hindi Jokes

अपनी तारीफ करवाने का जुगाड़

लड़कियों को
जब अपनी तारीफ करवानी होती है…
.
.
.

तो बस इतना बोलती हैं, ‘बहुत बुरी हूं ना मैं?’

प्राणेश, कानपुर

जन्म-मृत्यु और हाथ में मोबाइल

जन्म और मृत्यु तो भगवान के हाथ में है…
.
.
.
इंसान के हाथ में तो सिर्फ मोबाइल है।
चार्ज करो और चलाते रहो।

रतन, दिल्ली

सोनू के पड़ोस में लड़की की शादी

सोनू के पड़ोस में लड़की की शादी थी। विदाई के समय मां-बाप बहुत रो रहे थे।

सोनू ने लड़की के पिता के कान में कहा,
इतनी ही चिंता थी तो मुझसे शादी करवा देते।

सबने इतना मारा कि अब सोनू रो रहा है।

अंकित, जयपुर

पप्पू ने बताया दिल-हार्ट में अंतर

टीचर: दिल और हार्ट में
क्या अंतर है?
.
.
.
पप्पू: जो जवानी में धड़के वह दिल और
जो बुढ़ापे में धड़के वह हार्ट है।

तरुण, शाहदरा

मकर संक्रांति पर बीवी का पतंग

मकर संक्रांति पर अपनी बीवी का फोटो पतंग पर चिपकाइए और…
.
.
.
घंटों तक अपनी बीवी को उंगलियों पर नचाइए।
लिमिटेड पीरियड ऑफर!

रवीश, जमशेदपुर

सुंदर पिचई और गूगल का काम

सुंदर पिचई और मुझमें सिर्फ इतना ही फर्क है…
.
.
.
वह गूगल के लिए काम करता है
और गूगल मेरे लिए।
सोनू, बरेली

इन दिनों ठंड की हालत

इन दिनों ठंड की हालत तो ऐसी हो रखी है मानो…
.
.
.
कमरे का दरवाजा भी खोलो तो लगता है कि
फ्रिज का दरवाजा खोल दिया हो।

पप्पू, दिल्ली

व्रत क्यों रखती हैं लड़कियां

पप्पू: मां, ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?

मां: बेटा, इतनी आसानी से किसी को तू थोड़े ही मिल जाएगा।

पप्पू (मन में): कसम से, आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है।

देवेश, लखनऊ

नए साल की शुभकामनाएं

पत्नी: नए साल की शुभकामनाएं, आपका पूरा साल मंगलमय हो।

पति: खाओ मेरी कसम!

रेनू, फिरोजाबाद

‘एक्जाम वॉरियर’ ब्रेल लिपि में भी उपलब्ध

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी किताब ‘एक्जाम वॉरियर’ का अब ब्रेल लिपि में भी लोकार्पण किया गया है। यह पुस्तक परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने में मार्गदर्शन करती है। ‘‘एक्जाम वॉरियर कम्युनिटी’’ ने ट्वीट किया कि शनिवार को विश्व ब्रेल दिवस पर किताब का ब्रेल संस्करण लाया गया। इस ट्वीट को प्रधानमंत्री ने भी साझा किया है। ट्वीट के अनुसार किताब का ब्रेल संस्करण हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध होगा। प्रकाशक के अनुसार किताब में चित्रात्मक प्रस्तुति, गतिविधियों और योगाभ्यास के बारे में बताया गया है।

प्याज के छिलके

रामू- थोड़े प्याज के छिलके चाहिए,

होटल मैनेजर- छिलकों का क्या करोगे?

रामू- लड़की वाले देखने आ रहे हैं, बाहर डस्टबिन में डालूंगा,

होटल मैनेजर- बेहोश।

विनोद, बरेली

टीचर और मोहन

टीचर- जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे?

मोहन- कुछ भी कह दो, उसको कौन सा सुनाई देगा।

आशीष, गोंडा