Hindi Jokes

ना जानें अंदर से कैसे निकलें

काम की बात… नारियल, दामाद और बहू…
.
.
.
अंदर से कैसे निकलेंगे,
कोई नहीं बता सकता!

अकबर, शाहदरा

सरपंच का चुनाव लड़ने का मन

किसी के बहकावे में ना आएं। हॉस्पिटल में भर्ती होकर चेक कर लें….
.
.
.
अगर 200-250 लोग मिलने आएं,
तभी सरपंच का चुनाव लड़ें।

पप्पू, राजस्थान

खुशी के मारे नींद नहीं आई

आज सुबह 5 बजे मेरी नींद खुल गई।
सोचा कि 3 घंटे और सो सकता हूं…
.
.
.

बस इसी खुशी के मारे नींद ही नहीं आई।

केतन, नोएडा

टीसी और श्यामू

टीसीः टिकट दिखाओ,

श्यामूः मैं ट्रेन में आया ही नहीं,

टीसीः क्या सबूत है?

श्यामूः सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।

आलोक, कानपुर

हीरा ठाकुर की बीबी

पप्पूः बहुत परेशान दिख रहे हो, क्या बात है?

गप्पूः यहां रेलवे ग्रुप डी की तैयारी नहीं हो पा रही है और हीरा ठाकुर की बीबी हर हफ्ते आईएएस क्लियर कर देती है।

सोनल, हरदोई

टीचर का सवाल

टीचरः ‘एकता में शक्ति है’ का उदाहरण दो?

रामूः सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है और पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है,
मास्टर जी ने रामू को तोड़-मरोड़ के कूटा।

महेश, बाराबंकी

दोस्त और शराब में से चुनाव

दोस्त और शराब में किसी एक को चुनना हो तो शराब को चुनना…
.
.
.
आपको दोस्त झक
मारकर पीछे-पीछे आएगा।

अरुण, दिल्ली

आजकल भगवान की मेहरबानी

इन दिनों भगवान बर्फ और पानी दोनों गिरा रहे हैं…
.
.
.
बाकी का
इंतजाम आपको खुद करना है।
नित्यानंद, नोएडा

दूसरों की तकलीफ पर हंसना

किसी की तकलीफ देखकर उस पर जरूर हंसें…
.
.
.
ताकि वह अपनी तकलीफ भूलकर
आपको गाली देने में बिजी हो जाए।

बिक्रम, दिल्ली

लेडीज फर्स्ट का शिकार पप्पू

रिक्वेस्ट भी पहले हम भेजें, Hi भी हम ही करें और प्रपोज भी पहले हम करें….
.
.
.
तो फिर यह लेडीज फर्स्ट वाला
दिखावा क्यों करते हैं?
पप्पू, बरेली

अक्लमंदी में भारतीयों का जवाब

अक्लमंदी में हम भारतीयों का कोई जवाब नहीं है…
.
.
.
हम तो हाथ में खुजली होने पर बता देते हैं
कि पैसे आएंगे या जाएंगे!
वीरेंद्र, दिल्ली

गर्लफ्रेंड का धोखा और सोनू

सोनू: यार,
मुझे गर्लफ्रेंड ने धोखा दे दिया।.
.
.

मोनू: …तो तुझे क्या लगा कि सरकारी नौकरी देगी?

सलीम, सहारनपुर