Hindi Jokes

अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं

अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाहों में हो…
.
.
.
इस कविता में कवि कह रहा है कि
माशूका वजन में बहुत भारी है।

स्वप्नल, नोएडा

जिंदगी में सबसे सुखी आदमी

जिंदगी में सबसे सुखी गंजा आदमी होता है…
.
.
.
… क्योंकि उसकी
कोई ‘मांग’ नहीं होती।

सैंडी, रायबरेली

पति-पत्नी का मजेदार झगड़ा

पति-पत्नी का झगड़ा भी अजीब होता है…
.
.
.
ना थाना, ना गवाही, बस दो दिन मुंह फुलाकर
अपने आप सुलझ जाता है।

संदीप, दिल्ली

फेसबुक पर लोगों की कैटिगरी

फेसबुक पर दो ही तरह के लोग मिलते हैं…
.
.
.
एक मुलाकात के काबिल और
दूसरे मुक्का-लात के काबिल!

उत्कर्ष, कानपुर

हर सवाल का जवाब मिलना

हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता…
.
.
.
काश! यह बात
हम एग्जाम में लिख सकते!

पप्पू, दिल्ली

सवाल पर पप्पू का शातिर जवाब

टीचर: बताओ वह कौनसी चीज है जो खींचने के बाद छोटी हो जाती है?
.
.
.

पप्पू: जी, सिगरेट!

राकेश, दिल्ली

शांति किसके घर में रहती है

पप्पः शांति किसके घर में रहती है?

गप्पूः जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं।

विजय, बरेली

टीचर और स्टूडेंट

टीचरः एक औरत 1 घंटे मे 50 रोटी बनाती है तो 3 औरते 1 घंटे मे कितनी रोटी बनायेंगी?

स्टूडेंटः एक भी नहीं,

टीचरः क्यों?

स्टूडेंटः सिर्फ चुगली करेंगी….

मोहिनी, कानपुर

दशमलव किसे कहते हैं

टीचरः दशमलव किसे कहते हैं?

रामूः जब 10 से लव हो जाए, उसी को दशमलव कहते हैं।
टीचर ने रामू को मन भरकर धोया।

संजय, लखनऊ

भारत और विदेश में फनी अंतर

अगर किसी चालाक महिला के बारे में बताना हो तो…

– विदेश में: She is very talented.

– भारत में: फलाने की बहू ऐसी है
कि सबको बेच खाए।

विक्रम, कानपुर

मोहब्बत करने वालों की हालत

मोहब्बत या तो पागल करती है या पागल मोहब्बत करते हैं…
.
.
.
तभी तो आगरा में
ताजमहल
और पागलखाना दोनों हैं।

पप्पू, लखनऊ

सरपंच पद के चक्कर में पागल

सरपंच पद के चक्कर में कुछ लोग इतने पागल हो रहे हैं कि…
.
.
.
पोस्टर में अपनी पत्नी को ही
युवा दिलों की धड़कन बता रहे हैं।

अनिमेष, नोएडा