Hindi Jokes

न्यू जीलैंड मैं ‘हारोना’ वायरस

न्यू जीलैंड में फैला ‘हारोना’ वायरस का कहर…
.
.
.
लगातार मैच
हारने से फैला वायरस!

पप्पू, ग्रेटर कैलाश

समाज की आलसी लोगों से नफरत

पता नहीं समाज आलसी लोगों से नफरत क्यों करता है…
.
.
.

वे बेचारे तो कुछ ‘करते’ भी नहीं हैं!

आशीष, नोएडा

इस लड़की पर पप्पू का दिल

इससे अच्छा तो मौत आ जाए गालिब…
.
.
.
लेकिन चार भाइयों वाली
बहन पर दिल ना आए!

पप्पू, बेंगलुरु

टंकी का दगाबाज पानी

वह सर्दी में भी देता है और गर्मी में भी देता है…
.
.
.
टंकी का पानी बड़ा बेवफा है,
हर मौसम में दगा देता है।

विराट, दिल्ली

आप तो बड़े लोग हैं बने ताना

अब समय आ गया है, ‘आप तो बड़े लोग हैं’…
.
.
.
इस वाक्य को
राष्ट्रीय ताना घोषित कर देना चाहिए।

वीरेंदर, कानपुर

कुंवारी महिला को आंटी बोलना

कुंवारी महिला को आंटी बोलना भी…
.
.
.
मधुमक्खी के छाते पर
पत्थर मारने जैसा है।

विक्रम, दिल्ली

नगर निगम वालो ने काटा पेड़

तुम्हें पाने के लिए जिस पेड़ पर धागा बांधा था…
.
.
.
नगर निगम वाले
वह पेड़ ही काटकर ले गए!

पप्पू, पंजाब

नींद बहुत कीमती चीज़ है

नींद बहुत कीमती चीज़ है….
.
.
.
तभी तो लोग
इसे सोना कहते हैं!

अरुण, शाहदारा

पप्पू और दुकानदार की बातें

पप्पू: अंकल आप मुझे जानते हैं?

दुकानदार: नहीं।पप्पू: मेरे पापा को?

दुकानदार: नहीं।

पप्पू: …तो यह लो 10 रुपये और
एक सिगरेट दो।

प्रभाष, जोधपुर

टूटकर और कूटकर चाहना

किसी को टूटकर चाहने से अच्छा है,
उसे कूटकर चाहो…
.
.
.

बेहतर परिणाम आने की उम्मीद ज्यादा होती है।

नवीन, कानपुर

पप्पू और दोस्त की मजेदार बातें

एक दोस्त ने पप्पू से पूछा, परिवर्तन की परिभाषा क्या होती है?

दोस्त: जो कभी लिपट जाया करती थी
बादलों के गरजने से…
.
.
.

आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है।

सलमान, मुंबई

बीवी ने पहली बार कुछ मांगा

पत्नी: आज पहली बार मैं
आपसे कुछ मांग रही हूं।

पति: अभी कल ही तो साड़ी मांगी थी।

पत्नी: मैं ‘आज’ की बात कर रही हूं।
ढंग से सुनते भी नहीं हो।

प्रियंका, कानपुर