बहुत गहरा मेसेज

पप्‍पू: कहो तो एक जरूरी बात बताऊं।

राजू: हां बताओ न।

पप्‍पू: कभी भी घर में ‘खाना तैयार है’ की पहली आवाज पर मत उठो।

राजू: क्‍यों?

पप्‍पू: क्‍योंकि वह आवाज आपको पानी भरकर लाने और प्‍लेट लगाने के लिए बुलाने के लिए होती है।

शिवेंद्र, जोधपुर