Hindi Jokes

देर से आए पति और पत्नी का गला

पहली महिला: तुम्हारा गला कैसे बैठ गया?
.
.
.
दूसरी महिला: कल रात मेरे
पति देर से आए थे।
विशेष, जैसलमेर

उन लोगों को हैपी रोज़ डे

जिन जिनकी गर्लफ्रेंड है, उन सबको हैपी रोज़ डे…
.
.
.
और जो सिंगल हैं,
भगवान उनके लिए खोज दे।

संजय, गुरुग्राम

टंकी का दगाबाज पानी

वह सर्दी में भी देता है और गर्मी में भी देता है…
.
.
.
टंकी का पानी बड़ा बेवफा है,
हर मौसम में दगा देता है।

विराट, दिल्ली

कुंवारी महिला को आंटी बोलना

कुंवारी महिला को आंटी बोलना भी…
.
.
.
मधुमक्खी के छाते पर
पत्थर मारने जैसा है।

विक्रम, दिल्ली

नींद बहुत कीमती चीज़ है

नींद बहुत कीमती चीज़ है….
.
.
.
तभी तो लोग
इसे सोना कहते हैं!

अरुण, शाहदारा

बीवी ने पहली बार कुछ मांगा

पत्नी: आज पहली बार मैं
आपसे कुछ मांग रही हूं।

पति: अभी कल ही तो साड़ी मांगी थी।

पत्नी: मैं ‘आज’ की बात कर रही हूं।
ढंग से सुनते भी नहीं हो।

प्रियंका, कानपुर

पप्पू और दोस्त की मजेदार बातें

एक दोस्त ने पप्पू से पूछा, परिवर्तन की परिभाषा क्या होती है?

दोस्त: जो कभी लिपट जाया करती थी
बादलों के गरजने से…
.
.
.

आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है।

सलमान, मुंबई

सिंगल लोगों का वैलंटाइन्स डे

हम सिंगल लोग हैं साहब…
.
.
.
वैलंटाइन्स डे को यूट्यूब
एड की तरह स्किप कर देंगे।

विराट, नई दिल्ली

सबसे ज्यादा झूठ वाले पत्र

दुनिया के इन दो पत्रों में सबसे ज्यादा झूठ बोला जाता है…
.
.
.
लड़की को दिए प्रेम पत्र और
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र में।

कीर्तीश, नोएडा

पप्पू को SBI बैंक में हुआ अहसास

मैं कल पासबुक में एंट्री कराने SBI बैंक गया…
.
.
.
चार घंटे बाद अहसास हुआ कि
विजय माल्या ने इनके साथ ठीक ही किया।

पप्पू, लखनऊ

हिंदी चुटकुले – New Funny Hindi Jokes, Top Hindi Chutkule, Latest Hindi Laughter Quotes, Famous Hindi Comedy, Best Funny Hasgulle in Hindi Language.