Hindi Jokes

शादीशुदा जिंदगी का अलग मजा

शादीशुदा जिंदगी का मजा ही अलग होता है…
.
.
.
खाने को कुछ मिले ना मिले,
सुनने को भरपूर मिल जाता है।

अरुण, करौली

Source: Common phrases

शादियों पर हुए सर्वे का रिजल्ट

एक सर्वे के मुताबिक अरेंज मैरेज वाली पत्नियों की रोटी ज्यादा फूलती हैं…
.
.
.

जबकि लव मैरेज वाली पत्नियों का मुंह।

गौतम, दिल्ली

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी….
.
.
.
मोहब्बत के खर्चे
उठाकर तो देखो।

सूरज, शाहदरा

बुलाती है मगर जाने का नहीं

किसने कहा कि फॉग चल रहा है…
.
.
.
हमारे यहां तो ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’
का खौफ चल रहा है।

पप्पू, राजस्थान

देर से आए पति और पत्नी का गला

पहली महिला: तुम्हारा गला कैसे बैठ गया?
.
.
.
दूसरी महिला: कल रात मेरे
पति देर से आए थे।
विशेष, जैसलमेर

कांग्रेसियों की हालत तो देखिए

कांग्रेसियों की हालत…

एक्स की शादी से गुलाबजामुन

खेल गई थी जो लड़की कभी मेरे जज्बात से…
.
.
.
चुरा लाया हूं आज गुलाबजामुन
उसी की बारात से!

सौरभ, सीलमपुर

14 फरवरी को जलनटाइन डे

जो लोग 14 फरवरी तक भी सिंगल ही हैं…
.
.
.
वे चाहें तो जलनटाइन डे
मना सकते हैं।

विनीत, जयपुर

बेवजह नफरत करने वाले लोग

अगर कोई बेवजह आपके नफरत करता है तो…
.
.
.
एक जोरदार थप्पड़ मारकर
उसे वजह दे दो।

रतन, दिल्ली

दोनों को पसंद अलग-अलग बियर

बियर तो हम दोनों को पसंद है।

उसे टेडी वाला बियर और मुझे…
.
.
.

स्ट्रॉन्ग वाली बियर!

अमन, दिल्ली

चॉकलेट डे पर चॉकलेट की रेट

चॉकलेट डे को ही लड़कों को पता चलता है कि…
.
.
.
10 रुपये से अधिक की
भी चॉकलेट आती है।
परवेज, दिल्ली

पति-पत्नी और चीन घूमने का वादा

विदेश घुमाने नहीं ले जाने पर
कई दिनों से पत्नी झगड़ा कर रही थी…
.
.
.

अब चीन घुमाने के लिए कह रहा हूं तो मना कर रही है।

सलोनी, बिजनौर

हिंदी चुटकुले – New Funny Hindi Jokes, Top Hindi Chutkule, Latest Hindi Laughter Quotes, Famous Hindi Comedy, Best Funny Hasgulle in Hindi Language.